शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Parkash Singh Badal
Written By
Last Modified: कपूरथला , बुधवार, 29 जुलाई 2015 (16:12 IST)

बादल मिले शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से

बादल मिले शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार से - Parkash Singh Badal
कपूरथला। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने बुधवार को शहीद पुलिस अधिकारी बलजीत सिंह के परिवार वालों से मुलाकात की और उनके शव पर माल्यार्पण कर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी। दीना नगर में आतंकवादी हमले के दौरान बलजीत सिंह शहीद हो गए थे।

बादल ने शहीद पुलिस अधिकारी के परिवार वालों के साथ आधे घंटे से अधिक समय बिताया। अधिकारी का यहां बुधवार को पूर्ण पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बादल ने उनके परिवार वालों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

यहां के संतपुरा इलाके में शहीद पुलिस अधीक्षक (डिटेक्टिव) के घर पर मीडिया के लोगों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि मंगलवार को टेलीफोन से उनकी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत हुई थी और हमले के बाद राज्य की स्थिति के बारे में उन्हें सूचना दे दी गई है।

राज्य पुलिस में पुराने हथियारों और गोलियों के बारे में सवाल पूछे जाने पर बादल ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र की मदद से राज्य पुलिस को आधुनिक हथियारों से लैस करेगी।

बहादुरीपूर्वक तीनों आतंकवादियों को मार गिराने के लिए उन्होंने पंजाब पुलिस और स्वात के प्रयासों की सराहना की। बादल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने भी आतंकवादियों से मुकाबला के लिए पंजाब पुलिस की भूमिका की सराहना की है। (भाषा)