बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar Rjd
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2015 (09:39 IST)

नीतीश को CM उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहती लालू की पार्टी

नीतीश को CM उम्मीदवार घोषित नहीं करना चाहती लालू की पार्टी - Nitish Kumar Rjd
पटना। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की पार्टी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का कॉमन उम्मीदवार घोषित करने की मांग को खारिज कर दिया है। आरजेडी के इस फैसले के बाद दोनों पार्टियों के बीच चल रहे सीट बंटवारे के प्रयासों को बड़ा झटका लगा है।
आरजेडी का तर्क है कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करना 'यादव' वोटरों को नाराज कर सकता है। इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ेगा। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच बातचीत में जेडीयू के मध्यस्थ इस बात पर अड़े रहे कि आरजेडी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करे।
 
नीतीश कुमार की पार्टी का कहना था कि लालू प्रसाद मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर है। लिहाजा नीतीश कुमार इस 'सेकुलर' गठबंधन के स्वाभाविक उम्मीदवार हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक आरजेडी उन शर्तों का हमेशा विरोध करती रही, जिसमें जेडीयू राज्य में भाजपा को हराने के लिए दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कहती रही है।