गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitish Kumar
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (18:17 IST)

मोदी के पैकेज के जवाब में नीतीश का पैकेज

मोदी के पैकेज के जवाब में नीतीश का पैकेज - Nitish Kumar
पटना। बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से घोषित 1.25 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले 5 साल के लिए शुक्रवार को 2.70 लाख करोड़ रुपए की विकास योजना पेश की जिसमें हर परिवार को मुफ्त बिजली और पेयजल कनेक्शन शामिल है।

प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज पर चुटकी लेते हुए कुमार ने यहां कहा कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए उनके पैकेज में सिर्फ पुरानी योजनाओं को नए तरीके से पेश किया गया है जबकि मेरे (2.70 लाख करोड़ रुपए) विजन में ऐसे कार्यक्रम शामिल हैं, जो धरातल पर उतारने लायक हैं और मैंने इसके लिए संसाधन भी जुटाए हैं।

कुमार ने कहा कि ये मेरे दिल की बात है, मन की बात नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 सूत्री यह विकास योजना विभिन्न क्षेत्रों में चल रही योजनाओं के अतिरिक्त है। इस मौके पर कुमार के साथ राज्य के वित्तमंत्री बिजेंद्र यादव और वरिष्ठ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।

यह पूछे जाने पर कि ये जदयू का घोषणा-पत्र है या जदयू, राजद और कांग्रेस के धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का घोषणा-पत्र है? इस पर मुख्यमंत्री ने नकारात्मक उत्तर दिया और कहा कि यह लोगों के लिए मेरी प्रतिबद्धता है और मैं जानता हूं कि उनका यह विश्वास मुझ पर है कि जो मैं कहता हूं, वह करता हूं। (भाषा)