बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nepal earthquake
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 4 मई 2015 (19:00 IST)

भूकंप पीड़ितों के लिए शिवराज का 'दान अभियान'

भूकंप पीड़ितों के लिए शिवराज का 'दान अभियान' - Nepal earthquake
भोपाल। भूकंप पीड़ित नेपाल के पुनर्निर्माण में मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे पड़ोसी देश को राहत दिलवाने के मकसद से मंगलवार से सार्वजनिक दान एकत्र करने का अभियान शुरू करेंगे।
 
चौहान ने रविवार शाम यहां कहा कि नेपाल को बुरी तरह से दहला देने वाले भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में मैं मंगलवार पूर्वाह्न ठीक 11 बजे लोगों से 2 मिनट का मौन रखने की अपील करता हूं। मैंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे भूकंप से तबाह हुए राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने में मदद के लिए धन का दान करें और मैं मंगलवार को भोपाल से इसकी शुरुआत करूंगा। 
 
उन्होंने कहा कि मंत्रियों और सत्तारूढ़ दल के अन्य सदस्य भी अपने अपने जिलों में इस तरह के अभियान चलाएंगे तथा इस मकसद से एकत्र किए धन को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया जाएगा ताकि इसका उपयोग नेपाल के पुनर्निर्माण के लिए किया जा सके। राज्य सरकार ने दान करने के लिए ऑनलाइन खाता नंबर शुरू किया है।
 
केंद्र का निर्देश मिलने के बाद राज्य ने पहले ही बड़ी संख्या में तंबू एवं अन्य राहत सामग्री नेपाल भिजवा दी है। नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप के कारण अभी तक 7,276 लोगों की जान जा चुकी है और 14,267 लोग घायल हो चुके हैं। (भाषा)