बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Neelofar storm
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 नवंबर 2014 (08:23 IST)

नीलोफर का खतरा टला, लोगों ने ली राहत की सांस

नीलोफर का खतरा टला, लोगों ने ली राहत की सांस - Neelofar storm
अहमदाबाद। गुजरात के तटीय इलाकों में रहने वालों ने राहत की सांस ली क्योंकि चक्रवाती तूफान नीलोफर का खतरा टल गया है। नीलोफर अब तूफान ने रूप में नहीं भारी बारीश के रूप में दस्तक देगा।
 
उम्मीद है कि राज्य के कुछ तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश को छोड़कर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यहां कहा, पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर बना दबाव कमजोर होकर 'स्पष्ट रूप से कम दबाव' के क्षेत्र में बदल गया है। इससे गुजरात पर कोई बड़ा प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारी बारिश और तेज हवाएं जरूर चल सकती हैं।