गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Msrt Alam, arrested, Jammu and Kashmir, violence, Pakistan, Intern
Written By
Last Updated :श्रीनगर , शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (18:36 IST)

मसरत आलम गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में हिंसा

मसरत आलम गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर में हिंसा - Msrt Alam, arrested, Jammu and Kashmir, violence, Pakistan, Intern
श्रीनगर। यहां बुधवार को एक रैली में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने और झंडे लहराने को लेकर बढ़ते जनाक्रोश के बीच शुक्रवार को अलगाववादी नेता मसरत आलम भट को गिरफ्तार कर लिया गया तथा केंद्र ने कहा कि वह कश्मीर घाटी की स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं, जहां फिर हिंसा हुई है।

45 वर्षीय कट्टरपंथी को यहां हब्बाकदाल इलाके में उसके घर से शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार किया गया। हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और मसरत आलम को गुरुवार रात श्रीनगर में उनके घर में नजरबंद कर दिया गया था। बुधवार की रैली में आलम पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाते हुए देखा गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आलम को बुधवार को रैली के दौरान उकसाने वाली हरकत के सिलसिले में बडगाम थाने में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिलानी, आलम और अन्य अलगाववादी नेताओं के विरुद्ध भड़काऊ गतिविधियों को लेकर अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

आलम की गिरफ्तारी पुलवामा जिले के त्राल इलाके में हुर्रियत की प्रस्तावित मार्च से महज कुछ घंटे पहले हुई। त्राल में सैन्य अभियान में 2 युवक मारे गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दोनों युवक फर्जी मुठभेड़ में मारे गए। हालांकि सेना का कहना है कि दोनों आतंकवादी थे, जो मुठभेड़ में मारे गए।

इस बीच शुक्रवार को दोपहर श्रीनगर की सड़कों पर हुर्रियत कांफ्रेंस के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई जिसमें 2 पुलिसकर्मी समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए। शहर के नौहट्टा इलाके की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों एवं सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। त्राल और उसके आसपास के क्षेत्रों से भी पथराव की खबरें हैं।

अपने चेहरे को कपड़े से ढं के युवक पुलिस पर पथराव करते देखे गए। पुलिस मार्च को खत्म करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग रही थी। श्रीनगर की स्थिति तनावपूर्ण होने पर केंद्र ने कहा कि वह स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और आतंकवाद एवं अलगाववाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय इन घटनाओं की जानकारी ले रहा है। वह जम्मू-कश्मीर का बहुमूल्य मार्गदर्शन भी कर रही है।

सिंह ने कहा कि जहां तक केंद्र और राज्य में भाजपा का संबंध है, राष्ट्रवाद और देशभक्ति को लेकर हमारा रुख हमेशा से एक ही रहा है। हम आतंकवाद, अलगाववाद के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति का अनुसरण करते हैं। जम्मू-कश्मीर में जो गठबंधन बना है वह विशुद्ध रूप से शासन के लिए है। (भाषा)