शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mount Abu, rain, flood, monsoon
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 जुलाई 2017 (23:45 IST)

माउंट आबू में रिकॉर्डतोड़ बारिश

माउंट आबू में रिकॉर्डतोड़ बारिश - Mount Abu, rain, flood, monsoon
जयपुर। राजस्थान में पर्वतीय पर्यटन स्थल मांउट आबू में पिछले तीन दिनों में रिकॉर्डतोड़ करीब सत्तर इंच बरसात दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, माउंट आबू में पिछले 72 घंटों में भारी बारिश होने से इस दौरान मंगलवार को सायं छह बजे तक 1713.4 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई जो पिछले किसी वर्ष में लगातार इतनी वर्षा दर्ज नहीं हुई। इस दौरान 23 जुलाई को 733.6 , 24 जुलाई को 733 तथा 25 जुलाई को 246.8 मिलीमीटर बरसात हुई।      
      
इससे पहले माउंट आबू में वर्ष 1990 में चार जुलाई से तीन दिनों में 1443 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। इसमें चार जुलाई को 485, पांच को 528 तथा छह जुलाई को 430 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह वर्ष 2015 में 27 से 30 जुलाई के बीच लगातार चार दिनों में 1211 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसमें 27 जुलाई को 446.6, 28 को 328.2, 29 को 319.6 तथा 30 जुलाई को 118.6 मिलीमीटर बरसात शामिल हैं। 
      
इसके अलावा वर्ष 1996 में दो दिन में 689 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें 28 जुलाई को 232 एवं 29 जुलाई को 457 मिलीमीटर बरसात हुई।       
    
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मानसून सीजन जून से सितम्बर तक सामान्य वर्षा 530.08 मिलीमीटर मानी जाती है। इस बार मानसून की अच्छी बरसात का दौर जारी है और अब तक राज्य में 288.23 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 37.2 प्रतिशत अधिक है। 
 
राजस्थान में बारिश से 6 लोगों की मौत : राजस्थान में मंगलवार को बारिश से जुड़े हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही बारिश के चलते अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, बाढ़ प्रभावित पाली जालोर में दो-दो लोगों की और उदयपुर में दो महिलाओं की बारिश जनित हादसों में मौत हो गई।
 
इधर बाढ़ प्रभावित सिरोही में और 85 लोगों को बचाया गया है गौरतलब है कि कल उदयपुर में एक जीप के पानी के तेज बहाव में बह जाने से चालक समेत चार लोग बह गए थे, जिनमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी और चालक सहित दो लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया था।