शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. monsoon
Written By
Last Modified: भोपाल , रविवार, 14 जून 2015 (17:34 IST)

मप्र के कई हिस्‍सों में पहुंचा मानसून

मप्र के कई हिस्‍सों में पहुंचा मानसून - monsoon
भोपाल। मध्यप्रदेश के सुदूर दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में मानसून ने रविवार को दस्तक दे दी है और अगले 24 घंटों में इसके प्रदेश के कई हिस्सों में फैलने का अनुमान है।
 
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमसी) के भोपाल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक डॉ. अनुपम कश्यपी ने बताया कि मध्यप्रदेश के सुदूर दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में  मानसून ने रविवार को प्रवेश कर लिया है।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदूर दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून ने दस्तक दी है।
 
डॉ. कश्यपी ने कहा कि प्रदेश के इन हिस्सों में सक्रिय हुए मानसून की वजह से कई हिस्सों में शनिवार  से वर्षा शुरू हो गई है और इसके अन्य हिस्सों में फैलने का अनुमान है।
 
उधर भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी योगेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में  प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन एवं ग्वालियर-चंबल संभाग में  कई स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है।
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान सर्वाधिक 8 सेंटीमीटर वर्षा राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में आंकी गई है, जबकि उज्जैन जिले में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई है।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के इंदौर, होशंगाबाद, शहडोल, भोपाल, उज्जैन एवं  ग्वालियर-चंबल संभाग के कई स्थानों सहित अन्य संभागों में भी कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है। (भाषा)