गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mock drill in Bihar
Written By
Last Modified: पटना , शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (08:41 IST)

बिहार विधान मंडल में मॉक ड्रिल

बिहार विधान मंडल में मॉक ड्रिल - Mock drill in Bihar
पटना। देश-विदेश में हो रहे आतंकी घटनाओं और खुफिया पुलिस द्वारा समय-समय पर दी गई सर्तकता संबधी जानकारी के मद्देनजर बिहार विधानमंडल में पटना पुलिस ने आतंकवादी हमले से संबंधित माक ड्रिल किया।
 
शुक्रवार से बिहार विधानमंडल के शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के पूर्व गुरुवार को पटना पुलिस ने सदन परिसर में मॉक ड्रिल आपरेशन चलाया।
 
इसमें बिहार विधानमंडल में हथियार और विस्फोटक के साथ प्रवेश कर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर उन्हें गोली मारकर घायल करने वाले पांच आतंकवादियों को मौके वारदात पर मार गिराते हुए सदन को आतंकियों से मुक्त कराते हुए दर्शाया गया।
 
ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि बिहार विधानमंडल अत्यंत संवेदनशील स्थल है जो अक्सर आतंकवादी एवं नक्सली के निशाने पर रहता है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए इस तरीके के मॉक ड्रिल समय समय पर होते रहना चाहिए ताकि आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा चक्र की हर कड़ी को अपने कर्तव्य का बोध रहे।
 
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार के अन्य कई प्रतिष्ठान भी आतंकियों एवं उग्रवादियों के निशाने पर हो सकते हैं इसलिए उन स्थलों पर भी समय समय पर भी इसी प्रकार के माक ड्रिल किये जाएंगे ताकि पटना पुलिस किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहे। (भाषा)