गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Minister Pradeep Singh Jadeja
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 मार्च 2017 (23:01 IST)

गुजरात के गृहमंत्री पर जूता फेंका

गुजरात के गृहमंत्री पर जूता फेंका - Minister Pradeep Singh Jadeja
गांधीनगर। गुजरात के गृह मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा पर आज विधानसभा भवन के बाहर उस समय जूता उछाला गया, जब वह मीडिया को संबोधित करने वाले थे। गोपाल इटालिया ने ‘भ्रष्टाचार मुर्दाबाद’ चिल्लाते हुए गृह मंत्री पर जूता उछाला लेकिन वह निशाने से चूक गया। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और वे उसे वहां से ले गए। यह घटना वर्तमान बजट सत्र के दौरान वक्त घटी। जडेजा विधानसभा के एक गेट के समीप मीडिया को संबोधित करने आए थे।
 गांधीनगर रेंज के महानिरीक्षक आर बी ब्रह्मभट ने कहा कि गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा जब प्रेस को संबोधित करने की तैयारी में जुटे थे तब गोपालभाई :30: नामक एक व्यक्ति उनके समीप गया। उसने उन पर जूते उछाल दिए। वह धनढुका (अहमदाबाद जिला)  के एसडीएम कार्यालय में लिपिक का काम करता है।  
 
उन्होंने कहा कि हमने पूछताछ के लिए उसे हिरासत में ले लिया है और प्राथमिक जांच से पता चला है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर और कुंठित है, लेकिन इसकी वजह क्या है, इसका अबतक पता चहीं चल पाया है। हम पूछताछ के बाद उसके विरूद्ध कार्रवाई करेंगे।  
 
पुलिस जब गोपाल को ले जा रही थी तब उसने मीडिया से कहा, सरकार तानाशाही पर उतारू है। मैं सरकारी कर्मचारी हूं और मैं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मद्यनिषेध जैसे मुद्दों से निबटने के सरकार के तौर तरीके से नाराज हूं। मैं नाराज हूं और एक आम व्यक्ति की तरह मैंने सरकार के घमंड पर जूते फेंके हैं।  
 
इस घटना को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी ने कांग्रेस पर अंगुली उठाते हुए कहा, जिस तरह कांग्रेस राज्य में अराजक स्थिति पैदा कर रही है, मैं उसकी निंदा करता हूं। यह विरोध करने का उचित तरीका नहीं है। मैं चाहता हूं कि इसकी उपयुक्त जांच हो क्यांेकि मेरा मानना है कि इन चीजों के पीछे कांग्रेस ही है। लोकतंत्र में हमें अपनी मांगें रखने का हक है लेकिन इसका यह तरीका नहीं है।  
 
उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, लोग इस सरकार से नाराज हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां लोग उत्पीड़ित महसूस करते हैं लेकिन मैं लोगों से ऐसा कदम नहीं उठाने बल्कि चुनाव को अपना गुस्सा एवं कुंठा प्रकट करने के मंच के तौर पर इस्तेमाल करने का अनुरोध करूंगा। इटालिया वही व्यक्ति है जिसे अहमदाबाद अपराध शाखा ने एक महीने पहले गिरफ्तार किया था। अपने को पुलिस कांस्टेबल के रूप में पेश कर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को फोन करने पर उसे गिरफ्तार किया गया था।