शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MCD Elections
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (08:44 IST)

एमसीडी चुनाव : 18 ईवीएम में गड़बड़ी, बदली गईं

एमसीडी चुनाव : 18 ईवीएम में गड़बड़ी, बदली गईं - MCD Elections
नगर निगम चुनाव के लिए राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए मतदान के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग को 18 स्थानों पर ईवीएम में दिक्कतें आने की शिकायत मिली। इससे मतदान प्रक्रिया बाधित हुई और मतदाताओं को खासी परेशानी हुई।
 
राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि बैटरी या बटन संबंधी दिक्कतों के कारण 18 ईवीएम को बदला गया। उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली में 5 ईवीएम बदली गईं, जबकि दक्षिणी दिल्ली में 8 और पूर्वी दिल्ली में 5 मशीनें बदली गईं।
 
श्रीवास्तव ने कहा कि कुल 13,000 मतदान केंद्रों में से सिर्फ 18 ईवीएम में दिक्कत आई। ये यह दिखाता है कि हमारे ईवीएम हैक नहीं किए जा सकते, उनमें गड़बड़ी नहीं की जा सकती। यह (संख्या) अपने आप में पर्याप्त है। मशीनों ने अच्छा काम किया है।
 
इस सवाल पर कि कुछ क्षेत्रों में मतदाता पर्चियां सही तरीके से नहीं बांटी गई हैं? उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई शिकायत है तो लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं। दिल्ली के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरविन्दर सिंह लवली सहित कई लोग ईवीएम में दिक्कतें आने के कारण सुबह अपना वोट नहीं डाल सके।
 
लवली ने कहा कि मैं सुबह 8 बजे मतदान केंद्र पहुंचा लेकिन मैं वोट नहीं डाल सका, क्योंकि ईवीएम काम नहीं कर रही थी। मुझे किसी जरूरी काम से वहां से जाना पड़ा। ईवीएम में दिक्कत आने के कारण उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के कापसहेड़ा में भी कुछ देर मतदान बाधित हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी ने अफगान राष्ट्रपति को लिखा पत्र, समर्थन की बात दोहराई