गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati on Ujjawala Scheme
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 3 मई 2016 (12:47 IST)

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऊंट के मुंह में जीरा : मायावती

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऊंट के मुंह में जीरा : मायावती - Mayawati on Ujjawala Scheme
लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ‘उज्ज्वला योजना’ को आज ‘ऊंट के मुंह में ज़ीरा’ करार देते हुए रसोई गैस के बजाय सिर्फ कनेक्शन ही मुफ्त दिए जाने को सरकार के दिखावापूर्ण रवैये की निशानी बताया।
 
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में ग़रीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों में से महज पांच करोड़ को अगले तीन वर्षों में गैस सिलेंडर देने के लिए उज्ज्वला योजना की शुरुआत गत एक मई को प्रदेश के बलिया जिले से की।
 
बसपा मुखिया ने कहा कि पहले वर्ष में देश के करीब डेढ़ करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने का इरादा है। यह संख्या बेहद कम है। इसके अलावा 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 80 में से प्रधानमंत्री समेत भाजपा के 73 सांसद हैं। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश के हिस्से में उज्ज्वला योजना का थोड़ा लाभ आ पाएगा। यह योजना उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के लिए भी ऊंट के मुंह में जीरा ही मानी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि रसोई गैस की सुविधा मुफ्त नहीं देकर, उन्हें केवल गैस कनेक्शन ही मुफ्त दिया जा रहा है, जो कि भाजपा सरकार की इन गरीबों के प्रति उदासीन तथा दिखावटी रवैये को ही उजागर करता है। (भाषा)