शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati attacks BJP
Written By
Last Modified: लखनऊ , रविवार, 24 जुलाई 2016 (12:41 IST)

गाली विवाद पर मायावती का भाजपा पर हमला

गाली विवाद पर मायावती का भाजपा पर हमला - Mayawati attacks BJP
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दयाशंकर की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाते हुए भाजपा के साथ ही यूपी की सपा सरकार पर भी जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि दयाशंकर की पत्नी भी भाजपा की शह की बयान दे रही है। उन्होंने इस मामले पर पीएम मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए... मायावती की सभा से जुड़ी हर जानकारी... 
* भाजपा, पीएम ड्रामेबाजी कर रहे हैं : मायावती 
* बाबा साहेब के स्मारकों पर राजनीति कर रहे हैं 
*  दलितों को लुभाने के लिए हवाई घोषणा की 
*  दलित वोट में सेंध की साजिश 
* रोहित वेमुला और ऊना मामले से हिली भाजपा 
* ऊना की घटना शर्मनाक, निंदनीय। 
* भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों ने दलितों की पिटाई की। 
* ऊना के आरोपियों को प्रशासन की शह। 
* ऊना की घटना पर पीएम मोदी चुप क्यों?
* दलितों के घर में भोजन का ढोंग कर रही है भाजपा।
* भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया। 
* भाजपा के दबाव में सपा सरकार ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
* संविधान के अनुच्छेद 105 में कहा गया है कि सांसद को संसद में अपनी बात रखने का अधिकार।    
* संसद में कही गई बात पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता। 
* दयाशंकर सिंह को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। 
* मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'पेश करो' नारे पर भी दी सफाई। 
* नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कुछ भी गलत नहीं कहा।
* दयाशंकर को पेश करो के नारे थे। नारों का गलत मतलब निकाला गया।  
* दुषित मानसिकता के चलते मामला उछाला गया।  
* भाजपा की शह पर बयान दे रही है दयाशंकर की पत्नी।
* दयाशंकर की मां और बेटी से कहा कि यह अच्छा होता कि वे इस एफआईआर के साथ ही दयाशंकर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराती।
* दयाशंकर के अपराध को छुपाने के लिए यह सब किया जा रहा है।    
* भाजपा, सपा मिली हुई है। दलित अत्याचारों से ध्यान हटाने की साजिश। 
* दयाशंकर की गिरफ्तारी क्यों नहीं किया गया? 
 
ये भी पढ़ें
अब पहले से ज्यादा मजेदार होगी रेल यात्रा!