गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mayawati
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 9 नवंबर 2015 (18:36 IST)

भाजपा के खिलाफ एकतरफा मतदान से हारी बसपा : मायावती

भाजपा के खिलाफ एकतरफा मतदान से हारी बसपा : मायावती - Mayawati
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार विधानसभा में भाजपा को  सत्ता में आने से रोकने के लिए जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन के पक्ष में एकतरफा मतदान को अपनी  पार्टी की हार का कारण बताया है।
मायावती ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार की अधिकांश  मामलों में गलत नीतियों तथा कार्यशैली एवं सांप्रदायिक मानसिकता से त्रस्त होकर बिहार की जनता ने  वहां हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को सत्ता में आने से रोकने के लिए नीतीश कुमार और  लालू यादव की पार्टी के महागठबंधन को ही अपना अधिकांश एकतरफा वोट दे दिया है जिसकी वजह से  बसपा अपने उम्मीदवारों को जिताने में सफल नहीं हो सकी। 
 
हालांकि बसपा प्रमुख ने भाजपा और सपा पर बिहार विधानसभा चुनाव में आपसी साठगांठ का आरोप  लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव के इन नतीजों ने उत्तरप्रदेश में भी भाजपा और सपा की हालत खराब  कर दी है। अब बसपा को पूरा भरोसा हो गया है कि वर्ष 2017 में उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा  चुनाव में बसपा को कोई भी ताकत सत्ता में आने से नहीं रोक सकती। 
 
उन्होंने कहा कि भाजपा यह मान बैठी थी कि बिहार में उसकी सरकार बनते ही उत्तरप्रदेश में भी उसकी  पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाएगी, लेकिन उसके मंसूबे ध्वस्त हो गए।
 
मायावती ने कहा कि बिहार में दो गठबंधनों की सीधी टक्कर होने और भाजपा गठबंधन की सीटें बहुत कम होने की वजह से बसपा को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन फिर भी बसपा को इस बात का संतोष है कि बिहार की सत्ता पर गरीब, दलित, आदिवासी एवं धार्मिक अल्पसंख्यक विरोधी तथा  सांप्रदायिक एवं पूंजीवादी शक्तियां काबिज नहीं हो सकीं। (भाषा)