गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mathura riot
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मार्च 2015 (09:02 IST)

संघर्ष और गोलीबारी के बाद मथुरा के गांव में तनाव

संघर्ष और गोलीबारी के बाद मथुरा के गांव में तनाव - Mathura riot
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा के पास बरसाना के हाथिया गांव में दो समुदायों के बीच संघर्ष और गोलीबारी हुई जिससे इलाके में तनाव फैल गया और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात करनी पड़ी।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘गोलीबारी में दोनों ओर के एक एक व्यक्ति घायल हुए हैं। हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गांव में पीएसी, क्यूआरटी की एक-एक टुकड़ी तथा एक दमकल वाहन तैनात किया गया है।’
 
मथुरा के एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया, ‘उपाधीक्षक (छत्ता) अतुल कुमार श्रीवास्तव और बरसाना पुलिस थाने के प्रभारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।’ समस्या तब शुरू हुई जब शनिवार को एक युवक को किसी बात पर कुछ लोगों ने पीट दिया। मुद्दे के हल के लिए पंचायत बुलाई गई और युवक ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई।
 
प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जब दूसरी पंचायत हो रही थी तब एक समूह ने गोलीबारी शुरू कर दी। दूसरे पक्ष ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच करीब 15 मिनट तक गोलीबारी हुई जो पुलिस के वहां पहुंचने पर थमी। (भाषा)