शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. masarrat Alam
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (11:48 IST)

मसर्रत की गिरफ्तारी के विरोध में कश्मीर बंद, एक की मौत

मसर्रत की गिरफ्तारी के विरोध में कश्मीर बंद, एक की मौत - masarrat Alam
जम्मू। जम्मू और कश्मीर में कट्टरपंथी पाकिस्तान परस्त अलगाववादी नेता मसर्रत आलम को यहां आयोजित एक रैली के दौरान पाकिस्तानी ध्वज लहराने और पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद मसरत को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया। गिरफ्तारी के विरोध में शनिवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर श्रीनगर से 18 किलोमीटर दूर बडगाम के नारबल गांव में शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथवराव किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर कई वाहनों में तोड़फोड भी की।

इससे पहले कश्मीर घाटी में हुई एक रैली में देशद्रोही नारे लगाने वाले अलगाववादी मसर्रत आलम के समर्थन में बाकी अलगाववादी भी आ खड़े हुए हैं। मसर्रत आलम की गिरफ़्तारी के विरोध में शनिवार को घाटी में अलगाववादियों ने हड़ताल का ऐलान किया है।

हुरिर्यत के कट्टरवादी नेता सईद अली शाह गिलानी ने शनिवार को कश्मीर बंद का आहवान किया है। जानकारी के अनुसार गिलानी ने पूरी तरह से कश्मीर बंद करने की अपील की है और समाज के सभी वर्गों से मसर्रत की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए कहा है।
 
राजद्रोह के आरोप में जम्मू और कश्मीर के अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट की गिरफ्तारी के दिन आज त्राल में दो युवकों की मौत की घटना के विरोध में श्रीनगर में हिंसा भड़क उठी और नाराज लोगों ने राष्ट्रध्वज जलाया एवं सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़प हुई।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का नौहट्टा इलाका जंग के मैदान जैसा लग रहा था जहां नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा जलाया। उनके और सुरक्षाबलों के बीच भयंकर झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत करीब 10-12 लोग घायल हो गए।
 
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके, जबकि पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया। उदारवादी हुर्रियत नेता मीरवायज उमर फारूक ने सेना पर युवकों को आतंकवादी करार देकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया।
 
त्राल और उसके आसपास के क्षेत्रों से भी पथराव की खबरे हैं जहां के लिए सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े ने जुलूस निकालने का आह्वान किया था। फारूक की अगुवाई वाले हुर्रियत के नरमपंथी धड़े ने भी अपने तरीके से प्रदर्शन किया।
 
इधर, विश्व हिन्दू परिषद् सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं मसर्रत आलम तथा सैय्यद अली शाह गिलानी के पुतले फूंके और दोनों को फांसी देने की मांग की। हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोनों अलगाववादियों को देशद्रोही बताते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की। कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले अलगाववादी नेताओं मसर्रत तथा गिलानी के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता विहिप नेता घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में टाऊन हॉल पर एकत्र हुए।