बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. maoist on bjp rss
Written By
Last Modified: कोलकाता , सोमवार, 29 मई 2017 (12:16 IST)

'अब भाजपा-आरएसएस है हमारे आंदोलन के नए दुश्मन'

'अब भाजपा-आरएसएस है हमारे आंदोलन के नए दुश्मन' - maoist on bjp rss
वे भले ही एक वर्ग-विहीन समाज बनाने में विफल रहे हों और भले ही उनका चर्चित नारा 'चीन का प्रमुख है हमारा प्रमुख' अब न सुना जाता हो, लेकिन नक्सली आंदोलन के जाने-माने नेताओं का कहना है कि नक्सलियों के आदर्श और संघर्ष अब भी प्रासंगिक हैं।
 
वीरवार राव और संतोष राणा जैसे पूर्व नक्सली और दीपांकर भट्टाचार्य जैसे वर्तमान नेताओं का कहना है कि दुश्मन का सिर्फ स्वरूप ही बदला है। पहले ये दुश्मन सामंतवादी थे और अब ये दुश्मन भाजपा-आरएसएस हैं।
 
इन नेताओं का कहना है कि क्रांति शुरू हुए भले ही 50 साल बीत गए हों लेकिन आज जब भाजपा-आरएसएस सरकार, 'देश और समाज को धार्मिक आधार पर बांटने पर उतारू हैं, तब नक्सली आंदोलन के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।
 
पूर्व नक्सली नेता वीरवार राव ने कहा, 'एक वर्गविहीन समाज बनाने के लिए हम सामंतवादियों और पूंजीपति व्यवस्था के खिलाफ लड़े। हमें सफलता नहीं मिली लेकिन आज, जब भाजपा-आरएसएस की सरकार देश और धर्म को धार्मिक आधार पर बांटने की कोशिश कर रही है, तब हमारे लक्ष्य और अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं।'
 
राव ने कहा कि वे 'वर्ग संघर्ष के असली शत्रु' हैं और उनसे एकजुट होकर लड़ा जाना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वच्छ भारत का साइड इफेक्ट, खुले में पेशाब करने से रोका तो रिक्शा चालक को पीटकर मार डाला...