शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mallya case : 9 held
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (09:53 IST)

माल्या मामला : आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन समेत नौ गिरफ्तार

माल्या मामला : आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन समेत नौ गिरफ्तार - Mallya case : 9 held
नई दिल्ली। सीबीआई ने विजय माल्या ऋण चूक मामले में आईडीबीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल एवं चार अन्य पूर्व अधिकारियों और किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व कार्यकारियों को गिरफ्तार किया।
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि कथित मास्टरमाइंड उप प्रबंध निदेशक बी के बत्रा को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया और उन्हें मंगलवार को मुंबई में एक अदालत में पेश किया जाएगा।
 
एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में आईडीबीआई बैंक के तत्कालीन चेयरमैन योगेश अग्रवाल और अब बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइन्स के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए. रघुनाथन शामिल हैं।
 
इसके अलावा एयरलाइन के तीन और पूर्व कार्यकारियों और बैंक के तीन पूर्व अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये आईडीबीआई के अन्य पूर्व अधिकारियों में ओ वी बुंदेलू, एस के वी श्रीनिवासन और आर एस श्रीधर हैं।
 
किंगफिशर एयरलाइन्स के पूर्व सीएफओ, तीन पूर्व अधिकारियों शैलेश बोरके, ए सी शाह और अमित नादकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की थी। इनमें बेंगलुरू में यूबी टावर की तीन मंजिलें और अग्रवाल एवं रघुनाथन के आवास शामिल हैं।
 
सूत्रों के मुताबिक ये गिरफ्तारियां कई शहरों में हुई हैं। रघुनाथन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया, वहीं अग्रवाल को गुड़गांव से हिरासत में लिया गया।
 
सीबीआई ने अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स के निदेशक माल्या, एयरलाइन्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी ए रघुनाथन और आईडीबीआई के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन पर कर्ज देने की सीमा के संबंध में नियमों का उल्लंघन करते हुए कर्ज दिए जाने के आरोप हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका टीपीपी समझौते से हटा, ओबामा की विदेश नीति को झटका