बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. mahatma gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 अक्टूबर 2017 (20:10 IST)

मुंबई में मनाई अनूठे ढंग से गाँधी जयंती

मुंबई में मनाई  अनूठे ढंग से गाँधी जयंती - mahatma gandhi
मुंबई। सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंच' द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर यानी 2 अक्टूबर को एक कार्यक्रम का आयोजन मलाड (वेस्ट) में स्टेशन के सामने स्थित ऑफिस में किया था। 
 
संस्था 'गाँधी विचार मंच' के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने गाँधी जी तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मिठाई बांटकर गाँधी जयंती मनाई इस अवसर पर गाँधी जी के ऊपर लिखी पुस्तक एम एम मिठाईवाला के सामने मुफ्त में जनता को वितरित किया गया। 
 
मनमोहनजी का मानना है कि इससे लोगों को गाँधीजी के बारे में और उनके विचारों के बारे में लोगों को सही जानकारी मिलेगी और जनता उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को प्रगति के रास्ते पर लेकर जाएगी। 
 
सचमुच इससे ज्यादा अनूठे ढंग से गाँधी जयंती नहीं मनाई जा सकती है। लोग गाँधी जयंती और गाँधीजी के बारे थोड़ा बहुत जरूर जानते है लेकिन उनके बारे में और उनके विचारों के बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगों को होगी लेकिन मुफ्त में पुस्तक मिलने पर लोग उसे पढ़ेंगे और गाँधी जी के विचारों को सही ढंग से जानेंगे। 
 
इस अवसर पर सामाजिक संस्था 'गाँधी विचार मंच' के सभी लोग व रितेश मेढ़िया, महेशभाई, जयप्रकाश पांडे भी कार्यक्रम में शामिल हुए। 
ये भी पढ़ें
एलओसी पर पाक गोलाबारी में 3 बच्चों की मौत, 8 जख्मी