शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahakaleshwar Temple
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (17:48 IST)

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बारिश का पानी

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बारिश का पानी - Mahakaleshwar Temple
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में हो रही भारी बारिश का पानी महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह तक जा पहुंचा। ऐसे में पंड़ितों ने महाकाल की भस्म आरती पानी के अंदर खड़े होकर की। आज सुबह मोटर लगाकर पानी को बाहर निकाला गया।
 
जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से मंदिर के अंदर बने कोटी कुंड तीर्थ पानी से पूरी तरह भर गया है। कोटी कुंड का पानी रिसकर मंदिर के अंदर गर्भगृह तक जा पहुंच।

सोमवार रात 11 बजे महाकाल की शयन आरती के बाद गर्भगृह के पट बंद कर दिए गए थे। अल सुबह 3 बजे जब पंडितों ने गर्भगृह खोला तो अंदर पानी भरा था। ऐसे में उन्होंने पानी के अंदर खड़े होकर की भस्म आरती की। सुबह सात बजे मोटर के द्वारा पानी गर्भगृह के बाहर निकाला गया।