शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. M. Karunanidhi, Jayalalitha
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 नवंबर 2016 (22:12 IST)

विमुद्रीकरण : करुणानिधि ने उठाए जयललिता पर सवाल

विमुद्रीकरण : करुणानिधि ने उठाए जयललिता पर सवाल - M. Karunanidhi, Jayalalitha
चेन्नई। नोटबंदी के मुद्दे पर द्रमुक के अध्यक्ष एम करुणानिधि ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रविवार को दिए बयान में विमुद्रीकरण का जिक्र नहीं करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए किसी प्रकार के प्रस्ताव का सुझाव क्यों नहीं दिया है?
 
उल्लेखनीय है कि करुणानिधि से पहले उनके पुत्र और विपक्षी दल के नेता एमके स्टालिन ने भी मुख्यमंत्री से इसी प्रकार का सवाल पूछा था। उन्होंने मुख्यमंत्री जयललिता से रविवार के बयान में विमुद्रीकरण के बारे में कोई उल्लेख नहीं करने पर सवाल किया था।
 
एआईएडीएमके की प्रमुख जयललिता अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने ‘पुनर्जन्म’ लिया है और अब वह अरावकुरची, तंजावुर और त्रिप्परानकुंदरम के पार्टी प्रत्याशियों के लिए मत मांगने के बजाय फिर से काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रही हैं। अरावकुरची, तंजावुर और त्रिप्परानकुंदरम में शनिवार को मतदान किया जाना है।
 
करुणानिधि ने एक बयान में कहा, केन्द्र सरकार द्वारा 500 और हजार रुपए के नोट बंद करने के कारण लोगों की बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री जयललिता अथवा उनकी पार्टी को राज्य के लोगों के समर्थन करने अथवा उनकी कठिनाइयां कम करने के लिए अपना बयान जारी करने का भी समय नहीं है। 
 
उन्होंने रिपोर्टों के हवाले से कहा कि उन्होंने कहा है कि अब उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और अब यह उनके ऊपर है कि अस्पताल से कब वापस आएंगी, लेकिन एक-दो लोगों को छोड़कर उनकी पार्टी अथवा दूसरी पार्टियों में ऐसा कोई नहीं है, जिसने व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात की हो और उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछा हो। 
 
डीएमके के प्रमुख ने कहा है कि स्वास्थ्य कारणों के कारण विधानसभा चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं जाएंगे। उन्होंने मतदाताओं से अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोटबंदी : दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत