गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Love Jihad, social media
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (18:04 IST)

वायरल हुआ लव जेहाद पर लाखों के इनाम वाला मैसेज

वायरल हुआ लव जेहाद पर लाखों के इनाम वाला मैसेज - Love Jihad, social media
वड़ोदरा। सोशल मीडिया पर लव जेहाद की गूंज एक बार फिर सुनाई दे रही है। गुजरात में लव जेहाद का एक मैसेज वायरल हो रहा है। यह मैसेज स्टूडेंट ऑफ मुस्लिम यूथ फोरम की ओर से जारी किया है। हालांकि वड़ोदरा पुलिस ने इसे पुराना मैसेज बताते हुए इसे शेयर नहीं करने की अपील की है।
मंगलवार को वायरल हुए इस व्हाट्स एप मैसेज में गैर-मुस्लिम लड़कियों से प्यार करने के लिए जाति अनुसार अलग-अलग रेट रखे गए हैं। ये मैसेज शहर के एसएसजी अस्पताल के मेडिको लीगल अधिकारी भावेश नायक के व्हाट्‍सएप ग्रुप में आया और उसके बाद मीडिया में छा गया।
 
साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। 'लव जेहाद' के नाम से वायरल इस मैसेज में लिखा है- 'लव जेहाद मिशन फॉर यूनिवर्सल एंड ग्लोबल इस्लाम', 'लव इज नॉट अ क्राइम एंड जेहाद इज अल्लाज वर्क।' संदेश अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में है। 
 
इसमें अलग-अलग धर्म और जातियों की लड़कियों के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है। मैसेज के साथ 11 मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं। इसके अलावा गुजरात के अलग-अलग शहरों के चार पते भी लिखे गए हैं। इनाम की रकम के लिए फोन नंबर और पते भी दिए गए हैं। 
 
वायरल हुए इस मैसेज में गैर-मुस्लिम लड़कियों के लिए इनाम की राशि के तौर पर हिन्दू (ब्राह्मण) लड़की के लिए 5 लाख रुपए, हिंदू (क्षत्रिय) के लिए 4.5 लाख रुपए, हिन्दू (ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए 2 लाख, गुजराती (ब्राह्मण) के लिए 6 लाख, गुजराती (कच्छी) के लिए 3 लाख रुपए, सिख धर्म की लड़की के लिए 7 लाख, ईसाई (रोमन कैथोलिक) के लिए 4 लाख रुपए और बौद्ध धर्म की लड़की के लिए 1.5 लाख रुपए की इनाम राशि देने का ऐलान किया गया है।