गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Land acquisition
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 22 मई 2015 (17:17 IST)

भूमि अधिग्रहण पर किसानों को मिलेगा 5 गुना मुआवजा

भूमि अधिग्रहण पर किसानों को मिलेगा 5 गुना मुआवजा - Land acquisition
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण को लेकर घोषित नई दर के तहत धुले जिला के दोंडाइचा निर्वाचन क्षेत्र के किसान भूमि अधिग्रहण पर 5 गुना ज्यादा मुआवजा पाने वाले पहले लाभार्थी होंगे।

पिछले 2 साल से वहां के किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध करते आ रहे हैं जिससे भाजपा विधायक जयकुमार रावल के निर्वाचन क्षेत्र में कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अटकी हुई है।

राज्य के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से के अनुसार अगर किसानों को उनकी अपेक्षा की तुलना में अधिक मुआवजा मिलता है तो वे संतुष्ट होंगे और भूमि अधिग्रहण करने की स्वीकृति दे देंगे।

उन्होंने बताया कि हमने हाल में निर्णय लिया है कि शहरी क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण पर निर्धारित मूल्य (रेडी रेकनर दर) से ढाई गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र के भूमि स्वामी को निर्धारित दर (रेडी रेकनर) से 5 गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 100 रुपए मूल्य की भूमि के लिए भूस्वामी को 400 रुपए दिए जाएंगे और 25 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे के तौर पर 100 रुपए दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि उन्हें 5 गुना अधिक मुआवजा मिलेगा।

खडसे ने बताया ‍कि शहरी क्षेत्रों में भूस्वामी को निर्धारित दर (रेडी रेकनर दर) के 2 गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा और अगर भूमि खुले समझौते के तहत खरीदा जाता है तो उन्हें निर्धारित दर के ढाई गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। (भाषा)