मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kochi Metro Rail Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: कोच्चि , शनिवार, 17 जून 2017 (18:06 IST)

कोच्चि मेट्रो रेल में किन्नरों को भी नौकरी

कोच्चि मेट्रो रेल में किन्नरों को भी नौकरी - Kochi Metro Rail Prime Minister Narendra Modi
कोच्चि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल सेवा में महिलाओं और किन्नरों को नौकरी में तरजीह दिए जाने की सराहना की है। 
 
मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन करने के बाद कहा कि इसमें महिलाओं और किन्नरों को नौकरी देने में वरीयता सराहनीय कदम है। कोच्चि मेट्रो रेल सेवा में करीब एक हजार महिलाओं और 23 किन्नरों को रोजगार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोच्चि मेट्रो ने बड़ी संख्या में महिलाओं को नौकरी देने के साथ ही किन्नरों को रोजगार देकर लैंगिक न्याय की दिशा में अच्छा कदम उठाया है।
 
कोच्चि मेट्रो रेल किन्नरों को नौकरी पर रखने वाली पहली सरकारी एजेंसी होगी। यह देश की पहली परिवहन व्यवस्था भी है जिसमें समलैंगिकों के लिए नौकरी आरक्षित है।
 
कोच्चि मेट्रो रेल में किन्नरों को नौकरी उनकी योग्यता के आधार पर जाएगी। इसमें टिकट काउंटर और रखरखाव समेत भिन्न-भिन्न विभागों में किन्नरों को योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सरकार की इस योजना से किसानों की आय होगी दोगुनी...