गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. khelo india in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (13:57 IST)

कश्मीर के हालात सुधारने के लिए मोदी का नया प्लान

कश्मीर के हालात सुधारने के लिए मोदी का नया प्लान - khelo india in Jammu and Kashmir
जम्मू और कश्मीर के हालात को सुधारने और वहां के युवाओं को अच्छे रास्ते पर लाने एवं शिक्षा, रोजगार और खेल से जोड़ने की नीति के तहत 15 नवंबर को केंद्र सरकार की योजना 'खेलो इंडिया' लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत घाटी के युवाओं को स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स मिलने शुरू हो गए हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने एक और कदम उठाते हुए जम्मू और कश्मीर के युवाओं के लिए 'सोने पर सुहागा' जैसा काम किया है। 
 
'खेलो इंडिया' नाम से इस योजना की कई राज्यों में शुरुआत हुई लेकिन जम्मू और कश्मीर में यूनियन स्पोर्ट्स सेक्रेटरी राजीव यादव के मार्गदर्शन में 6 अधिकारियों की टीम ने हाल ही में प्रदेश का दौरा किया और वहां के युवाओं के लिए कई सौगातें दीं। इस योजना के तहत युवा वर्ग के एक बड़े तबके को स्पोर्ट्स में लाने की कोशिश जारी हो गई है। 
 
खेल मंत्रालय भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत जम्मू-कश्मीर में जिला स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का स्तर ऊंचा करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
 
काउंसिल के मुख्य खेल अधिकारी अब्दुल क्यूम के अनुसार राज्य में युवा सेवा एवं खेल विभाग और जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के अधीन खेलो इंडिया में विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कश्मीर और जम्मू संभाग में पहले चरण में दो-दो जिलों में पांच-पांच खेल प्रतियोगिताएं करवाकर युवा प्रतिभा को नया प्लेटफार्म दिया जाएगा।
 
खेलो इंडिया में विजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उनके बैंक खाते में जीत की राशि सीधी डाली जाएगी। इसमें जिला स्तर पर पांच में से तीन टीम और दो एकल वर्ग की खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांवों और ब्लाक स्तर पर खेल क्षेत्र को विकसित करने की जिम्मेदारी युवा सेवा एवं खेल विभाग को दी गई है, जबकि जिला और राज्य स्तर की जिम्मेदारी स्पोर्ट्स काउंसिल पर रहेगी। 

गौरतलब है कि शेर-ए-कश्मीर (2 वनडे मैच खेले जा चुके हैं) सहित 3 स्टेडियम को फिर से बनाया जाएगा। 12 साई सेंटर बनाए जाएंगे, फिलहाल जम्मू कश्मीर में सिर्फ दो ही हैं। हर जिले में इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे। इस स्टेट में 10 जिले हैं। इंटरनेशनल लेवल का एथलेटिक्स इकिपमेंट्स भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत 2015 में नरेंद्र मोदी ने बजट में जम्मू और कश्मीर खेल को 200 करोड़ रुपए दिए थे जो साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के कुल बजट 369 करोड़ का आधी से अधिक है।
ये भी पढ़ें
इन स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!