गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal on Yoga in Delhi school
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 21 जून 2017 (14:22 IST)

दिल्ली के स्कूलों में योग की पढ़ाई!

दिल्ली के स्कूलों में योग की पढ़ाई! - Kejriwal on Yoga in Delhi school
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सरकार स्कूलों में योग को लेकर आने के बारे में विचार करेगी। केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कनॉट प्लेस में आयोजित एक समारोह से इतर बोल रहे थे।
 
उन्होंने कहा, यह (स्कूलों में योग लाना) एक अच्छा विचार है। मैं इस बारे में मनीष सिसोदिया से बात करूंगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि योग को राजनीतिक बहस का मुद्दा या वोट हासिल करने का तरीका नहीं बनाया जाना चाहिए।
 
जब केजरीवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, योग एक अच्छी चीज है। हर किसी को इसका अभ्यास करना चाहिए। आज सुबह कनॉट प्लेस में आयोजित योग समारोह में राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और केंद्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू समेत कई पदाधिकारियों के साथ लगभग 10 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एफसीए इंडिया ने नई जीप 'कम्पास' के साथ इंदौर में रखा कदम