गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmir Terrorism
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2015 (19:33 IST)

आतंकियों ने पुलिसकर्मी को जख्मी कर बंदूक छीनी

आतंकियों ने पुलिसकर्मी को जख्मी कर बंदूक छीनी - Kashmir Terrorism
श्रीनगर। आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर में सुरक्षाबलों पर हमले कर उनसे बंदूक छीन ली। हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने को ध्वस्त कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
 
एक नई रणनीति के तहत आतंकियों ने शोपियां जिले के कचदूरा में जम्मू-कश्मीर बैंक में तैनात एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हमले के बाद आतंकियों ने पुलिसकर्मी की बंदूक भी छीन ली। पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां में जम्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड की कचदूरा शाखा के बाहर सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सरताज अहमद को गोली मारी। कांस्टेबल को हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। आतंकवादी उसकी सर्विस राइफल लेकर वहां से फरार हो गए।
 
घटना के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और आंतकवादियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। कुछ ही दिन पहले संदिग्ध आतंकियों ने पुलवामा जिले में अस्पताल तैनात एक पुलिसकर्मी को दबोचाकर उसकी बंदूक छीन ली थी। पुलिस मुताबिक दोनों हमलों के पीछे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है।
 
दूसरी ओर सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में रियासी जिले में आतंकवादियों का एक ठिकाना ध्वस्त कर दिया और शस्त्र तथा गोला-बारूद जब्त कर लिए। एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता मनीष मेहता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने रियासी जिले के अरनास में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया और गोलाबारूद तथा हथियार जब्त कर लिए।
 
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद 61वीं राष्ट्रीय रायफल्स और पुलिस ने यह अभियान शुरू किया था। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी ठिकाने से एक एके-56 रायफल, 31 गोलियां, एक चीनी पिस्तौल, एक हथगोला और युद्धसंबधी अन्य चीजें मिली हैं।