मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kareena Kapoor, tax returns
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (21:14 IST)

अज्ञात व्यक्ति ने भर दिया करीना कपूर का आयकर रिटर्न

अज्ञात व्यक्ति ने भर दिया करीना कपूर का आयकर रिटर्न - Kareena Kapoor, tax returns
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया है कि किसी ने उनकी जानकारी के बिना उनके नाम से वित्त वर्ष 2015-16 का आयकर रिटर्न ऑनलाइन दाखिल कर दिया है। पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत ‘पहचान चोरी’ का मामला दर्ज किया है और आगे इस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (साइबर क्राइम) सचिन पाटिल ने कहा कि करीना के चार्टर्ड एकाउंटेंट प्रदीप टक्कर ने कल इस संबंध में साइबर अपराध प्रकोष्ठ के पास शिकायत दर्ज कराई। पाटिल ने बताया कि शिकायत के मुताबिक,  लगता है कि अज्ञात व्यक्ति ने आयकर विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन रिटर्न दाखिल करने के लिए करीना का पैन  और आयकर रिटर्न भरने के लिए पासवर्ड हासिल कर लिया। 
 
इसके बाद उसने उनके नाम पर एक फर्जी आयकर रिटर्न अपलोड किया। करीना को आयकर विभाग की वेबसाइट पर अपना एकाउंट देखते समय इस चीज का पता चला और उन्होंने अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट को शिकायत दर्ज कराने को कहा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश सरकार के नए मंत्रियों को बंटे विभाग