मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jayalalithaa
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 22 मई 2015 (16:42 IST)

बैठक में बजीं जमकर तालियां, जयललिता की खूब हुई प्रशंसा

बैठक में बजीं जमकर तालियां, जयललिता की खूब हुई प्रशंसा - Jayalalithaa
चेन्नई। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को पार्टी विधायक दल का नेता चुनने के लिए शुक्रवार को यहां हुई बैठक में पार्टी सदस्यों ने अपनी नेता की जमकर तारीफ की और उनके प्रति पक्की वफादारी का इजहार किया।

निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वन, कैबिनेट में उनके सहयोगी और पार्टी के सभी विधायक इस अवसर पर बहुत खुश नजर आए और उन्होंने जयललिता की जमकर तारीफ की।

पनीरसेल्वम ने अपने संक्षिप्त संबोधन की शुरुआत में जैसे ही जयललिता का जिक्र करते हुए 'जनता की माननीय मुख्यमंत्री' शब्दों का उपयोग किया, तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। (दोषी ठहराए जाने के बाद जयललिता के अयोग्य करार होने के बाद अन्नाद्रमुक के कार्यकर्ताओं ने इन्हीं शब्दों का प्रयोग किया था।) निवर्तमान मंत्रियों, पार्टी के पीठासीन अध्यक्ष ई. मधुसूदनन समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों और पार्टी के अन्य विधायकों ने समारोह में खूब तालियां बजाईं।

पनीरसेल्वम ने विधायकों से कहा कि वे क्रांतिकारी नेता के आदेशों को स्वीकार करते हुए पार्टी विधायक दल के नेता और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। बेदाग सफेद धोती और कमीज पहने तथा हमेशा की तरह भभूत एवं कुमकुम लगाए पनीरसेल्वम ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए खुशी का इजहार किया।

अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान पनीरसेल्वम को बीच में कई बार रोकना पड़ा, क्योंकि जब-जब जयललिता का नाम आया विधायकों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने खूब तालियां बजाईं। उन्होंने 'अम्मा' के प्रति अथाह प्रेम एवं वफादारी के लिए विधायकों की प्रशंसा की और कहा कि जयललिता ने बुरे दिमागों द्वारा बुने गए षड्यंत्र के जाल को काट दिया।

पनीरसेल्वम ने काव्यात्मक शैली में जयललिता को 'धर्म की बड़ी बेटी' और 'बहादुर तमिल महिला' करार देते हुए कहा कि उन्होंने ईमानदारी की राह पर चलते हुए न्याय हासिल किया। उन्होंने जयललिता को तमिलनाडु का भविष्य बताते हुए कहा कि तमिल लोगों को उन पर दृढ़ विश्वास है।

उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा कि वे आग में तपकर निकला सोना हैं। उन्होंने बुरी ताकतों द्वारा गढ़े गए सभी झूठे मामलों को गलत साबित किया।

इसके बाद उन्होंने पार्टी विधायक दल की नेता के रूप में जयललिता के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका विद्युत मंत्री नाथम विश्वनाथन ने समर्थन किया। जयललिता को इसके साथ ही सर्वसम्मति से चुन लिया गया। (भाषा)