शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jamnagar mp poonam madam
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , शनिवार, 18 अप्रैल 2015 (23:48 IST)

जब भाजपा सांसद ने उड़ाए नोट...

जब भाजपा सांसद ने उड़ाए नोट... - jamnagar mp poonam madam
अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा की एक महिला सांसद को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया जब एक वीडियो सामने आया जिसमें कथित तौर पर दिखाया गया है कि वह जूनागढ़ जिले के प्रसिद्ध भलका तीर्थ पर एक धार्मिक सह सामुदायिक कार्यक्रम में ‘श्रद्धालुओं’ पर नोट उड़ा रही हैं।



 
 
वीडियो में दिखाया गया है कि जामनगर से लोकसभा सदस्य पूनम मदान 10-10 रुपए के नोट उन लोगों पर उड़ा रही हैं जो बीती रात इस कार्यक्रम में नाच रहे थे।
 
संपर्क किए जाने पर पूनम ने अपना बचाव करते हुए यह सौराष्ट्र के ‘लोक-दयारो’ (सांस्कृतिक समारोह) की लंबे समय से चली आ रही परंपरा है तथा यह पैसा दान का हिस्सा था जिसका सामाजिक कार्यक्रम में इस्तेमाल किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा, 'न तो यह पहला मौका था जब मैंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है और न ही यह आखिरी मौका है। यह पैसा बांटने जैसा नहीं है। यह अभिवादन जैसा है। यह सौराष्ट्र की 100 साल पुरानी परंपरा है।
 
पूनम ने दावा किया कि इस समारोह में एक पूर्व विधायक सहित कुछ कांग्रेस नेताओं ने भी हिस्सा लिया।

अगले पन्ने पर...सांसद के डांस पर तीस सेकंड में लुटाए तीन करोड़

 

इसी कार्यक्रम सांसद पूनम मदाम के डांस पर 30 सेकंड में 3 करोड़ रुपए लुटा दिए गए। गुजरात के जामनगर की सांसद पूनम मदाम भागवत कथा के आयोजन में भजन पर थिरक रही थीं और आसपास के लोग उन पर नोटों की बारिश कर रहे थे।

राजकोट उपमहानगर पालिका के महापौर उदय कानगड़ ने भी पूनम पर नोटों की बारिश की। यह कार्यक्रम देर रात तक चला। जब कार्यक्रम खत्म हुआ तो नोटों का ढेर लग चुका था। खबरों के अनुसार 30 सेकंड में पूनम मदाम पर 3 करोड़ रुपए के नोट लुटाए दिए गए।

पूनम मदाम 2014 में अपने चाचा विक्रम मदाम को हराकर पहली बार सांसद बनी थीं। 40 साल की पूनम मदाम जब संसद में भाषण देती हैं तो उनकी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी बड़े ध्यान से सुनते हैं। पूनम मदाम जामनगर के पहले महापौर और खंभलिया से 6 बार विधायक रहे हेमंत मदाम की बेटी हैं। पूनम मदाम पहले कांग्रेस में थीं, लेकिन जब उनके पिता को पारंपरिक सीट से टिकट नहीं मिला तो वे भाजपा में शामिल हो गईं।

आयोजकों के मुताबिक स्थानीय भाषा में ऐसे कार्यक्रमों को डायरा कहा जाता है। इन रुपयों को सामूहिक विवाह कराने, गौशाला बनाने जैसे सामाजिक कार्यों में लगाया जाएगा। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में सांसद की मौजूदगी और नोट लुटाने को लेकर सवाल उठाए हैं। (एजेंसियां)