मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir election
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 23 नवंबर 2014 (10:59 IST)

जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों से ज्यादा विधायकों का वेतन!

जम्मू-कश्मीर में मंत्रियों से ज्यादा विधायकों का वेतन! - Jammu Kashmir election
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायकों की ओर से दायर शपथपत्रों पर यकीन किया जाए तो विधायकों को उनके कामों के लिए समान रकम नहीं मिलती।
 
फिर से चुनाव लड़ रहे जम्मू कश्मीर विधानसभा के अधिकतर मौजूदा विधायकों ने मासिक आमदनी 80,000 रुपए घोषित की है, लेकिन कुछ ऐसे भी है जिन्होंने अपनी कमाई कम दिखाई है।
 
उमर अब्दुल्ला नेतृत्व वाली सरकार में राज्य मंत्री और गुरेज विधानसभा क्षेत्र से नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार नाजिर अहमद खान ने मासिक आमदनी महज 35,000 रुपए घोषित की है।
 
इंदरवल से कांग्रेस उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद सरूरी ने भी अपनी मासिक आय 35,000 रुपए बताई है, जबकि मंत्री और बनिहाल से कांग्रेस उम्मीदवार वीकर रसूल वानी ने उल्लेख किया है कि उनकी मासिक आमदनी प्रति महीने करीब 42000 रुपए है।
 
सोनावरी से नेकां उम्मीदवार और उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन ने मासिक आमदनी 40,000 रुपए बताई है।
 
रोचक है कि मंगलवार को पहले चरण के मुकाबले में भाग्य आजमा रहे बांडीपुरा से विपक्षी पीडीपी विधायक निजामुद्दीन भट ने अपनी कमाई प्रति महीने 82,000 रुपए बताई है। यह राशि कुछ मंत्रियों की आमदनी से भी अधिक है।
 
मंगलवार को मतदान में जिनके भाग्य का फैसला होगा उसमें से कुछ मंत्रियों ने अपनी आमदनी एक लाख रुपए से अधिक बतायी है। इसमें कंगन और किश्तवाड़ से नेकां उम्मीदवारों मियां अलताफ अहमद (1.04 लाख रुपए) और सजाद अहमद किचलू (1.07 लाख रुपए) का नाम है।
 
एक विधायक के मुताबिक, विधायक का वेतन प्रति माह 40,000 रुपए है। उन्होंने कहा, 'लेकिन, हमें अन्य भत्ते मिलते हैं (जिससे आंकड़े बढ़ते हैं), जो मिलने वाले वेतन से अधिक होते हैं। कुछ विधायक भत्ते को आमदनी के तहत नहीं रखते जिससे आय संबंधी जानकारी में विविधता है। (भाषा)