शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu Kashmir
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 25 दिसंबर 2014 (12:50 IST)

जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा की सरकार!

जम्मू-कश्मीर में भी भाजपा की सरकार! - Jammu  Kashmir
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार बनाने के करीब पहुंच गई है। सुत्रों के अनुसार इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेटली और राम माधव से मुलाकात की। हालांकि राम माधव ने ट्वीट कर मुलाकात का खंडन किया है।
 
सुत्रों के अनुसार इस मुलाकात में उमर की भाजपा नेताओं से सरकार गठन के फार्मूले पर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद उमर श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। अब वे अपने विधायकों की राय जानने के लिए श्रीनगर में बैठक करने वाले हैं।
 
कहा जा रहा है कि उमर माता-पिता से मुलाकात के लिए लंदन जा रहे थे लेकिन उन्होंने अपना यह दौरा 27 दिसंबर तक के लिए  टाल दिया है।
 
सुत्रों के अनुसार उमर हालांकि, भाजपा के पास वह पीडीपी के साथ भी गठजोड़ का विकल्प खुला है। लेकिन अधिकतर भाजपाइयों की पहली पसंद नेकां है। 
 
इस बीच भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनने का संकेत देते हुए कहा कि इंतजार किजिए जल्द ही गुड न्यूज मिलेगी। 
 
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला द्वारा भाजपा को समर्थन देने से इंकार के बाद भाजपा ने लंदन में उपचाराधीन उनके पिता डॉ. अब्दुल्ला से संपर्क साधा था। भाजपा राज्य में निर्दलीय के साथ नेकां का समर्थन लेकर सरकार बनाना चाहती है।