शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. jammu kashmir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (17:01 IST)

जम्मू के अरनिया में भीषण मुठभेड़, जवान मृत

जम्मू के अरनिया में भीषण मुठभेड़, जवान मृत - jammu kashmir
जम्मू। सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गुरुवार को हुई भीषण मुठभेड़ में 1 जवान मारा गया है जबकि 3 अन्य घायल हो गए। राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर एक घुसपैठ नाकाम होने पर उग्रवादी अरनिया सीमा सेक्टर में छिप गए, उसके बाद यह मुठभेड़ हुई।

terrorist
यह मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार को होने वाली जम्मू क्षेत्र की यात्रा से पहले हुई है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार 2 से 4 की संख्या में उग्रवादियों के समूह ने जम्मू जिले की अरनिया पट्टी से घुसपैठ की और गोलीबारी करने लगे। उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ और पुलिस तुरंत हरकत में आई और गुरुवार सुबह उग्रवादियों की तलाश का अभियान शुरू कर दिया।

सैन्य सूत्रों ने बताया कि उग्रवादियों ने जम्मू जिले के अरनिया सीमा सेक्टर के पिन्डी खट्टर पट्टी में सेना के खाली पड़े एक बंकर पर कब्जा कर लिया।

उन्होंने कहा कि बंकर सेना की 92 इंफेंट्री ब्रिगेड का था। इसके बाद एक भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में एक जवान मारा गया और एक नागरिक सहित 3 अन्य जख्मी हो गए। क्षेत्र से एक कार भी जब्त की गई है जिसका इस्तेमाल उग्रवादियों द्वारा किया गया हो सकता है।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राजौरी जिले के लाम बटालियन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास लेहारान कंपनी ऑपरेटिंग बेस में सैनिकों ने गुरुवार को सुबह करीब 6.30 बजे संदिग्ध हरकतें महसूस कीं। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई कर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। (भाषा)