गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, Singh, violence,
Last Modified: शनिवार, 23 जुलाई 2016 (19:07 IST)

घाटी के चार जिलों से कर्फ्यू हटा, राजनाथ कश्मीरियों से मिले

घाटी के चार जिलों से कर्फ्यू हटा, राजनाथ कश्मीरियों से मिले - Jammu and Kashmir, Singh, violence,
श्रीनगर। स्थिति में सुधार को देखते हुए कश्मीर के चार जिलों और श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों से आज कर्फ्यू हटा लिया गया लेकिन एहतियात के तौर पर घाटी के बाकी हिस्सों में कर्फ्यू जारी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार सुबह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांडीपोरा, बारामुल्ला, बडगाम और गंदरबल जिलों के साथ-साथ श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों से स्थिति में सुधार को देखते हुए कर्फ्यू हटा लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि जिन इलाकों से कर्फ्यू हटाया गया है, वहां सीआरपीसी की धारा 144 के तहत चार या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लागू है।
 
उन्होंने बताया कि घाटी के अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा और छोपियां जिलों के अलावा शहर के आठ पुलिस थानों में कर्फ्यू अब भी लागू है। अब तक घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण रही है।
 
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के एक दिन बाद नौ जुलाई से कश्मीर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा है। शुक्रवार को भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार को फिर से झड़प हो गई थी, जिसमें एक युवक की जान चली गई। वानी के मारे जाने के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों में अब तक 51 लोग अपनी जान गंवा चुके है और 3400 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
 
राजनाथ कश्मीर में : इस बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह कश्मीर में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार सुबह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। राजनाथ सीमा सुरक्षाबल के विशेष विमान से दिन के 11.45 बजे श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में उतरे। इस यात्रा में राजनाथ के साथ गृह मंत्रालय के अधिकारी और अर्धसैनिक बलों के महानिदेशक भी हैं।
 
इस दौरान वह शनिवार को नेहरू गेस्ट हाउस में घाटी में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों, नागरिक समाज के सदस्यों सहित कई स्थानीय प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकातें की। हालांकि कश्मीर व्यापारियों ने राजनाथ से मिलने से इंकार कर दिया और राज्य सरकार को जम्मू के व्यापारियों को आनन फानन में हवाई मार्ग से कश्मीर लाकर उनसे मुलाकात करवानी पड़ी। वहीं गृहमंत्री ने शिकारा और हाउसबोट के मालिकों से मुलाकात कर समस्याएं साझा की।
 
गृहमंत्री ने उन्हें हर संभव मदद की बात कही है। उन्होंने श्रीनगर में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की। वे राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ भी वार्ता करेंगे। गृह मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वह हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित दक्षिण कश्मीर के कुछ क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं।
 
हिंसा की वारदातों में अब तक 51 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 49 नागरिक और दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। केंद्र सरकार पहले ही मौजूदा कानून एवं व्यवस्था स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अतिरिक्त 3000 बलों को भेज चुकी है। यह राजनाथ का इस माह दूसरा कश्मीर दौरा है। वह इससे पहले दो जुलाई को पुलवामा जिले के पंपोर क्षेत्र में आत्मघाती आतंकवादी हमले में केरिपुब के आठ जवानों के शहीद होने के बाद यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अमरनाथ यात्रा भी की और हजरतबल दरगाह भी गए थे।
ये भी पढ़ें
सावधान, कश्मीर में दिखे आतंक के नए 'चेहरे'