शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, encounter, Hizbul Mujahideen militants, security forces, जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन, आतंकवादी, सुरक्षा बल
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 16 जनवरी 2017 (17:40 IST)

दक्षिणी कश्मीर में पुलिस के साथ झड़प में कई घायल

दक्षिणी कश्मीर में पुलिस के साथ झड़प में कई घायल - Jammu and Kashmir, encounter, Hizbul Mujahideen militants, security forces, जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन, आतंकवादी, सुरक्षा बल
श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में रविवार रात मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार को आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की जिसमें एक फोटो पत्रकार सहित कई लोग घायल हो गए।
बिजबेहरा और इसके आस-पास के इलाके से हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरकर मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार में शामिल होने लगे। इसके साथ ही सभी लोग सुरक्षाबलों के विरोध में नारेबाजी करने लगे और मृत आतंकवादियों के शव को लेने के लिए संघर्ष करने लगे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस घटना में एक फोटो पत्रकार बिहाल बहादुर सहित कई लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
 
बहादुर ने कहा कि मैं और मेरे तीन सहयोगी इस अंतिम संस्कार की रिपोर्टिंग करने के लिए वहां पहुंचे थे कि प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई। सुरक्षाबल फोटो पत्रकारों को भी जानबूझ कर निशाना बनाने लगे। इसमें से एक गोली मेरी बांह में लग गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चमत्कारी हनुमान मंदिर, जहां पूरी होती हैं मनोकामनाएं...