गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jammu and Kashmir, Assam, shops, schools, businesses
Written By
Last Modified: श्रीनगर , सोमवार, 20 अप्रैल 2015 (17:48 IST)

कश्मीर में पटरी पर लौटने लगा जीवन

कश्मीर में पटरी पर लौटने लगा जीवन - Jammu and Kashmir, Assam, shops, schools, businesses
श्रीनगर। कश्मीर में दो दिन की गड़बड़ी के बाद सोमवार को जनजीवन बहाल होने लगा और बडगाम जिले में पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत के बाद बिगड़े हालात सुधरते देख अधिकारियों ने पृथकतावादी नेताओं की गतिविधियों पर लगाई गईं पाबंदियां हटा लीं।

पुलिस ने बताया कि दुकानें, स्कूल और व्यापारिक प्रतिष्ठान सोमवार को खुल गए और घाटी के सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो गई।

पृथकतावादियों ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पिछले सप्ताह सेना के अभियान में दो युवकों की मौत की घटना के विरोध में शनिवार को बंद का आह्वान किया था। बंद के रोज नरबल में पुलिस फायरिंग में एक अन्य युवक की मौत हो गई, जिसके बाद घाटी में कुछ स्थानों पर लोगों ने प्रदर्शन किए।

सरकार ने शनिवार को नरबल में सुहैल अहमद सोफी की मौत के बाद सभी प्रमुख पृथकतावादी नेताओं को नजरबंद कर दिया था।

सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारुक सहित पृथकतावादी नेताओं के खिलाफ नजरबंदी के आदेश सोमवार को सुबह वापस ले लिए गए। गिलानी, मीर वाइज और मोहम्मद यासीन मलिक नरबल में सोफी के आवास पर गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं। (भाषा)