गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IT raid in Chennai
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (12:51 IST)

चेन्नई में छापों से हड़कंप, 106 करोड़ नकद, 127 किलो सोना जब्त

चेन्नई में छापों से हड़कंप, 106 करोड़ नकद, 127 किलो सोना जब्त - IT raid in Chennai
चेन्नई। नोटबंदी के बाद कर चोरी के मामलों की जांच में आयकर विभाग ने शहर के कई स्थानों पर छापे मारकर 10 करोड़ रुपए के नए नोटों समेत कुल 106 करोड़ रुपए नकद और 127 किलोग्राम सोना जब्त किया है।
 
सरकार के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के बाद नोटों की जब्ती का यह सबसे बड़ा मामला है। आयकर विभाग ने यहां गुरुवार को यह अभियान शुरू किया था।
 
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के साथ काम करने वाले एक ठेकेदार एस. रेड्डी ने दावा किया है कि यह सारा धन और सोना उसका है। विभाग उससे पूछताछ कर रहा है।
 
विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'अभियान में अधिकारियों ने एक-एक किलोग्राम वजनी 127 सोने की ईंटें, बंद किए जा चुके 96 करोड़ रुपए के पुराने नोट और 10 करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नए नोट जब्त किए हैं। विभाग को पिछले कुछ दिनों में रेड्डी और अन्य लोगों की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर यह छापे मारे गए हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में नए नोट एक ही व्यक्ति के पास कैसे पहुंचे। इसके अलावा 2000 रुपए के इन नए नोटों की गड्डियों पर बैंक की कोई पर्ची भी नहीं है।
 
अधिकारियों ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने मुद्रा रूपांतरण में शामिल 'सिंडिकेट' के कम से कम आठ स्थानों पर अभियान शुरू किया और यह राशि जब्त की। अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय लेन-देन, सोने की बिक्री की प्रविष्टियों और बिक्री:खरीद के रिकॉर्ड से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किए गए।
 
उन्होंने बताया कि कथित सिंडिकेट के तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। जांच के दायरे में कुछ अन्य लोग भी हैं जिनमें कुछ बैंक अधिकारी भी शामिल हैं।
 
पिछले दिनों कर विभाग ने बेंगलुरू में 5.7 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए थे। इसके बाद सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर हवाला लेनदेन, भ्रष्टाचार और धनशोधन की जांच शुरू की है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
आप सांसद भगवंत मान लोकसभा से निलंबित