मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. ISI terrorist salim patala
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 नवंबर 2014 (09:59 IST)

आईएसआई का मुखबिर सलीम पतला गिरफ्तार

आईएसआई का मुखबिर सलीम पतला गिरफ्तार - ISI terrorist salim patala
मुजफ्फरनगर। लश्कर-ए-तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े मेरठ पीएसी बम धमाके का वांछित आतंकी सलीम पतला आईएसआई के लिए उप्र में खास मुखबिर बनकर काम कर रहा था। 
 
कश्मीर से लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ सलीम की जिम्मेदारी बाहर से आने वाले आतंकियों को छिपाने की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए सलीम ही ज्यादातर जानकारी देता था। इसके कई सबूत एटीएस को मिल गए हैं।
 
मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी आतंकी सलीम पतला की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एटीएस कई बिंदुओं पर काम कर रही है। सलीम ने वर्ष 1992 में पीएसी पिकेट पर बम से हमला कर एक सिपाही को घायल कर दिया था।
 
फिर उसने वर्ष 1993 में मेरठ सिविल लाइंस में पीएसी पिकेट पर हमला किया, जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई। जब उसकी धरपकड़ के लिए तेजी बरती गई तो वह भूमिगत हो गया। कुछ समय बाद सलीम ने मुरादाबाद में पनाह ली और करीब 21 साल वहीं गुजार दिए।
 
सलीम पतला लश्कर ए तैयबा के आतंकी और हापुड़ के पिलखुवा कस्बे के अब्दुल करीम टुंडा का चेला निकला है। मेरठ पीएसी बम धमाकों से पहले ही सलीम संपर्क में था और टुंडा ने ही पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे आतंकी शिविर में प्रशिक्षण दिलाया था।
 
एटीएस सूत्रों के अनुसार सलीम का कोई भी फोटो पुलिस या खुफिया एजेंसियों के पास नहीं होना उसके लिए ढाल बना था। सलीम को आइएसआइ ने अपना खास मुखबिर बनाकर उप्र में ही रहने का निर्देश दिया।
 
इसके बाद सलीम का काम सैन्य ठिकानों, सरकार से जुड़ी जानकारी और सुरक्षा संबंधित जानकारी आईएसआई को पहुंचाने का हो गया। इसी दौरान सलीम ने चोरी की गाड़ियों की सप्लाई कश्मीर में करनी शुरू कर दी। इससे उसे कश्मीर, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई शहरों की भौगोलिक स्थिति को जानने का मौका मिला। इसी के चलते वह आईएसआई द्वारा भेजे गए आतंकियों को सही सलामत दिल्ली और मेरठ तक लाने लगा। (एजेंसी)