गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IS, Mumbai, missing man, Pune, ATS
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 23 दिसंबर 2015 (08:37 IST)

IS में शामिल होने जा रहे मुंबई से लापता युवक को एटीएस ने पुणे में पकड़ा

IS में शामिल होने जा रहे मुंबई से लापता युवक को एटीएस ने पुणे में पकड़ा - IS, Mumbai, missing man, Pune, ATS
मुंबई। आतकंवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक व्यक्ति को पुणे से हिरासत में लिया है। वह मुंबई के उन तीन युवकों में से है, जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका थी। 
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पुणे की एटीएस इकाई के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और कई घंटों तक पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। अधिकारियों ने साफ किया कि वह अभी युवक के नाम का खुलासा नहीं करेंगे क्योंकि अभी यह सुनिश्चित नहीं है कि वह लापता हुए तीन युवकों में से एक है या नहीं। 
 
एटीएस और शहर पुलिस मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलवानी से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच कर रहे हैं। लापता हुए तीन युवक हैं, अयाज सुल्तान (23 साल), मोहसिन शेख (26 साल) और वाजिद शेख (25 साल)। तीनों युवकों के अभिभावकों ने पुलिस में इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। 
 
अयाज सुल्तान, मोहसिन शेख, और वाजिद शेख तीनों घर से लापता थे और तीनों ही आईएस में भर्ती होने के लिए 16 दिसम्बर को अपने घरों से गायब हो गए और गायब होने के पूर्व अलग अलग कहानियां गढ़ी थीं। कॉलसेंटर में काम करने वाले सुल्तान ने 30 अक्टूबर को यह कहकर घर से गया था कि पुणे जा रहा है और वहां से कुवैत चला जाएगा, जहां उसकी नौकरी का इंतजाम हो गया है। 
 
ऑटो ड्रायवर मोहसिन शेख ने अपने घर वालों से यह कहा था कि वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा है जबकि आधार कार्ड को बनाने के लिए वाजिद शेख ने घर छोड़ा था। हालांकि गायब हुए लड़कों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों को बदनाम किया जा रहा है। 
 
इससे पहले मालवानी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मिलिंद खेतले ने कहा था कि हमें संदेह है कि तीनों आईएस में शामिल हो गए हैं। हालांकि खेतले ने कहा था कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है। (भाषा/वेबदुनिया)