मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IS flag in Kashmir
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: श्रीनगर , शुक्रवार, 18 दिसंबर 2015 (18:19 IST)

कश्मीर में फिर लहराए आईएस के झंडे

कश्मीर में फिर लहराए आईएस के झंडे - IS flag in Kashmir
श्रीनगर। भारत सरकार दावा कर रही है कि कश्मीर में आईएस का न ही कोई खतरा है और न ही उसके पांव फैलने के निशान मिले हैं, लेकिन आईएस के समर्थकों ने शुक्रवार को एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद राजधानी शहर श्रीनगर में आईएस के झंडे फहरा कर इन दावों की हवा निकाल दी है।
 
करीब दर्जनभर नकाबपोश युवकों ने, जो आईएसआईएस के समर्थक कहे जा सकते हैं, ने शहर में विभिन्न स्थानों पर आज फिर बिना किसी रोक टोक के आईएस के झंडों को फहराया था। वे अपने हाथों में जिन झंडों को लिए हुए थे उन पर आईएस जम्मू कश्मीर भी लिखा हुआ था और साथ ही आईएस प्रमुख अल-बगदादी की तस्वीरें भी उन पर नजर आ रही थीं। बाद में वे परिदृश्य से गायब हो गए थे।
 
आईएस के झंडों का फहराना कश्मीर में कोई नया क्रम नहीं था और न ही मूक दर्शक बन अधिकारियों द्वारा इस नजारे को देखा जाना भी। तत्कालीन उमर अब्दुल्ला सरकार के कार्यकाल में आरंभ हुआ आईएस के झंडों को फहराए जाने का क्रम कब बंद होगा कोई नहीं जानता है। दरअसल अधिकारी यह कह कर हमेशा अपना पल्लू झटकते रहे हैं कि ऐसा करने वाले कुछ सिरफिरे युवक हैं।
 
हालांकि पिछले डेढ़ साल के दौरान करीब दर्जन भर ऐसे सिरफिरे युवकों की धरपकड़ की गई पर सिर्फ समझाईश के बाद उनकी रिहाई भी हो गई। उसके उपरांत कोई भी आईएसआईएस समर्थक हिरासत में नहीं आया है। इस संबंध में अधिकारियों का मात्र एक बयान हमेशा आता रहा है कि वे जांच कर रहे हैं और जिन नकाबपोश युवकों ने झंडे फहराए हैं उनकी पहचान की जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि कश्मीर में अब हर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आईएस के साथ साथ पाकिस्तानी झंडों का फहराया जाना नित्यक्रम में शामिल हो चुका है।