शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IPhone 6 S
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2015 (12:48 IST)

हवाईअड्डे पर 182 आईफोन के साथ पकड़े 7 लोग पकड़े

हवाईअड्डे पर 182 आईफोन के साथ पकड़े 7 लोग पकड़े - IPhone 6 S
नई दिल्ली। आईफोन 6एस और 6एस प्लस के भारत में इस महीने लॉन्च होने से पहले 182 आईफोनों के साथ सात युवकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पकड़ा गया।
अधिकारियों ने बताया कि इन फोनों को युवकों से जब्त कर लिया गया है। ये सभी 19-20 साल के युवक हैं । वह यहां सिंगापुर और हांगकांग से अलग-अलग विमानों में आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें रोका और उनके पास से फोन बरामद किए।
 
हवाईअड्डे पर अतिरिक्त सीमाशुल्क आयुक्त विनायक आजाद ने बताया, ‘उन सभी के सामान में से आईफोन 6एस और 6एस प्लस बरामद हुए हैं। हमने उनके पास से 182 फोन बरामद किए हैं।’
 
अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ लड़कों ने रिश्वत लेने का भी प्रलोभन दिया ताकि इन फोनों की तस्करी की जा सके। एप्पल कंपनी के यह दोनों फोनों की 16 अक्टूबर से भारत में बिक्री शुरू होगी। (भाषा)