गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. International Cricket Stadium
Written By अरविन्द शुक्ला
Last Updated :लखनऊ , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (20:03 IST)

बिना खेल विभाग के प्रस्ताव के बना रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

बिना खेल विभाग के प्रस्ताव के बना रहे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम - International Cricket Stadium
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार बिना खेल विभाग की सलाह और प्रस्ताव के ही लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने पर आमदा है। यह बात आरटीआई से प्राप्त जानकारी पता चली है। 
 
आरएन सिंह (उपनिदेशक, खेल निदेशालय) द्वारा एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर को भेजी सूचना के अनुसार लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए आवंटित की गई भूमि के सम्बन्ध में खेल विभाग द्वारा कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया था। साथ ही इस स्टेडियम को पीपीपी  मॉडल के तहत बनाए जाने के सम्बन्ध में न तो खेल विभाग से कोई सलाह नहीं ली गई थी न ही किसी क्रिकेट एसोसिएशन से।
 
सनद रहे कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इकान्ज़ा स्पोर्ट्स नामक एक निजी कंपनी के साथ एलडीए द्वारा जमीन देकर पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने वाले इस स्टेडियम का उद्घाटन किया था, जो डॉ. ठाकुर के अनुसार पूरी तरह इस निजी कंपनी के फायदे को ध्यान में रख किया जा रहा है।