रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indore marathon
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (18:06 IST)

'इंदौर मैराथन' को हरी झंडी दिखाएंगे अर्जुन रामपाल

'इंदौर मैराथन' को हरी झंडी दिखाएंगे अर्जुन रामपाल - Indore marathon
इंदौर। मशहूर फिल्म अभिनेता अर्जुन रामपाल मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी में 5 फरवरी को आयोजित 'इंदौर मैराथन' को हरी झंडी दिखाएंगे। आयोजकों के मुताबिक लंबी दूरी की इस दौड़ के तीसरे सालाना संस्करण में देश-विदेश के करीब 25,000 धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। 'इंदौर मैराथन' का आयोजन अकादमी ऑफ 'इंदौर मैराथनर्स' नाम का परमार्थ संगठन 'स्वस्थ इंदौर, स्मार्ट इंदौर' की थीम पर कर रहा है।

संगठन के मुख्य संरक्षक और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को यहां कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी रामपाल मैराथन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और दौड़ की औपचारिक शुरुआत करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि 'इंदौर मैराथन' 5, 10 और 21 किलोमीटर की 3 श्रेणियों में आयोजित होगी जिसमें करीब 9 लाख रुपए की इनामी राशि दांव पर होगी। लंबी दूरी की इस दौड़ में शामिल होने के लिए अब तक 3,000 से ज्यादा धावक ऑनलाइन पंजीयन करा चुके हैं। भारत के अलग-अलग शहरों के धावकों के साथ अफ्रीकी देशों के करीब 20 पेशेवर धावकों ने भी दौड़ में भाग लेने के लिए रुचि दिखाई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जायरा वसीम ने विजय गोयल पर साधा निशाना