शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indore
Written By
Last Modified: इंदौर , सोमवार, 15 अगस्त 2016 (14:39 IST)

इंदौर में धूमधाम से मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस

इंदौर में धूमधाम से मनाया गया 70वां स्वतंत्रता दिवस - Indore
इंदौर। देश का 70वां स्वतंत्रता दिवस सोमवार को यहां परंपरागत जोशो-खरोश के साथ मनाया गया और आजादी के संघर्ष में शामिल विभूतियों को गर्व से याद किया गया। 

 
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरएपीटीसी) के मैदान पर आयोजित हुआ। प्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया ने इस समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर तिरंगा फहराकर रस्मी परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश पढ़ा।
 
मलैया ने पिछले 1 वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और अलग-अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा मीसाबंदियों का सम्मान भी किया।
 
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शहर के कई स्थानों पर झंडावंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अखिलेश यादव मेहनत नहीं करते, उनके मंत्री भ्रष्‍ट हैं- मुलायम सिंह यादव