गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. India, Tallest man, Unemployed, 8 feet 1 inch, Meerut, Dharmendra Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 मई 2015 (16:49 IST)

भारत के सबसे लंबे आदमी को क्यों नहीं मिल रही नौकरी?

भारत के सबसे लंबे आदमी को क्यों नहीं मिल रही नौकरी? - India, Tallest man, Unemployed, 8 feet 1 inch, Meerut, Dharmendra Singh
नई दिल्ली। विश्व के सबसे लंबे आदमी के बारे में तो शायद आप जानते होंगे। विश्व के सबसे लंबे आदमी होने का रिकॉर्ड अभी तक तुर्की के सुल्तान कोसिन के नाम है, इनकी लंबाई 8 फीट 3 इंच है।
लेकिन क्या आप भारत के सबसे लंबे आदमी को जानते हैं। भारत के सबसे लंबे आदमी धर्मेंद्र सिंह हैं, इसका दावा खुद धर्मेंद सिंह करते हैं। धर्मेंद्र सिंह की लंबाई 8 फीट 1 इंच है, वे दुर्भाग्य से विश्व रिकॉर्ड छूने से 2 इंच पीछे रह गए।
 
लेकिन धर्मेंद्र की लंबाई उनके लिए परेशानी बन गई है, क्योंकि उनके इतने लंबे होने की वजह से उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। धर्मेंद्र इससे बड़े निराश हैं। नौकरी न मिलने की वजह से धर्मेंद्र को मजबूरी में मेरठ के एक सर्कस में काम करना पड़ रहा है।
 
सर्कस में उन्हें दिन के 300 रुपए मिलते हैं। इसके अलावा उनके पास स्थाई रूप से कमाई का कोई जरिया नहीं है। ऐसा नहीं है कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं बल्कि उन्होंने इतिहास में एमए किया हुआ है, बावजूद वे नौकरी से महरूम हैं। 
 
35 साल के धर्मेंद्र सिंह की जिंदगी मुश्किलों से भरी है। धर्मेंद्र फोटो भी खींचते हैं जिससे कि उनकी थोड़ी और कमाई हो जाती है। धर्मेंद्र सिंह की लंबाई की वजह से उनकी शादी भी नहीं हो पा रही है जिससे कि वे बहुत परेशान हैं।
 
धर्मेंद्र सिंह ने एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि वे एक तस्वीर खींचने के 10 रुपए लेते हैं। लोग फोटो खिंचाने आते हैं तथा उनमें से आधे लोग पैसे देते हैं और आधे लोग बिना पैसे दिए भाग जाते हैं। जब लोग बिना पैसे दिए फोटो खिंचवाकर भाग जाते हैं, तब मुझे बहुत दुख होता है।
 
धर्मेंद्र ने आगे बताया कि मेरी लंबाई के चलते मुझे लोगों की झिड़कियों का भी सामना करना पड़ता है। कई लोग मुझे जिराफ और ऊंट कहकर बुलाते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि मैं इतना लंबा हो गया हूं कि मैं किसी काम का नहीं रह गया हूं। जब भी मैं किसी नौकरी के लिए कहीं जाता हूं तो लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम इतने लंबे हो यहां काम कैसे कर पाओगो?
 
धर्मेंद्र सिंह का वजन 100 किलोग्राम है। धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक उन्हें आज तक किसी लड़की ने पसंद नहीं किया। वे कहते हैं कि अगर उनके पास नौकरी होती तो शायद उनका घर बस जाता।