गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. human traffickers, Odisha, human trafficking, child trafficking
Written By
Last Modified: रविवार, 25 सितम्बर 2016 (19:23 IST)

मानव तस्करों से 13 नाबालिग बच्चों को बचाया

मानव तस्करों से 13 नाबालिग बच्चों को बचाया - human traffickers, Odisha, human trafficking, child trafficking
ब्रह्मपुर (ओडिशा)। 2 लड़कियों समेत 13 नाबालिग बच्चों को यहां रेलवे स्टेशन से बचाया गया है। इन बच्चों को ओडिशा से कथित तौर पर तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था। एक एनजीओ ने रविवार को यह दावा किया।
 
इन बच्चों की उम्र 14 और 16 वर्ष के बीच है और ये गंजाम, गजपति और कंधमाल जिलों से हैं। ये गोवा, सूरत, बेंगलुरु और मुंबई जाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे, जहां वे दैनिक मजदूरों के तौर पर काम किया करते थे।
 
सोसाइटी फॉर चिल्ड्रेन (सोच) नाम के एक एनजीओ के. कमलकांत नायक ने दावा किया कि इन नाबालिगों को पिछले 3 दिनों में बचाया गया और शनिवार को इन्हें जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया और इनके मां-बाप से बात की जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर बच्चे स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुके हैं। ये बच्चे मानव तस्करों की पहचान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मुसलमानों को वोट बैंक की मंडी का माल ना समझा जाए : मोदी