बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Hisar news in hindi
Written By
Last Modified: हिसार , बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (11:04 IST)

बैंक में डॉक्टर से 9.50 लाख की ठगी

बैंक में डॉक्टर से 9.50 लाख की ठगी - Hisar news in hindi
हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में भट्टू रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बुधवार को दिनदहाड़े एक डॉक्टर से एक युवक नाटकीय अंदाज में 9.50 लाख रुपए ठगकर फरार हो गया।
 
पुलिस ने बताया कि फतेहाबाद स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक डॉ. सतीश बंसल सुबह करीब 11 बजे बैंक में 9.50 लाख रुपए की नकदी जमा कराने आए। यह नकदी उन्होंने नई कार खरीदने के लिए भिवानी स्थित एक कार डीलर के खाते में डालनी थी। 
 
जब वे नकदी लेकर बैंक मैनेजर के पास पहुंचे तो उसने एक बैंककर्मी को उनकी मदद करने को कहा। इस दौरान बैंककर्मियों की वर्दी में एक युवक ने उनसे स्लिप भरवाई और रुपए जमा कराने के लिए बैग ले लिया। 
 
जब उन्होंने कैश काउंटर पर बैठी महिला बैंककर्मी से पूछा कि क्या उनके पैसे जमा हो गए है? तो उसने कहा कि खाते में बुधवार को लिमिट क्रॉस हो गई है इसलिए आपके पैसे जमा नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने उससे पैसे वापस मांगे तो उसने कहा कि पैसे तो उन्होंने दिए ही नहीं। 
 
डॉ. बसल ने इस बारे में मैनेजर से बात की और बताया कि जिस युवक को मेरी मदद के लिए भेजा था, वह रुपए लेकर फरार हो गया है तो इस पर मैनेजर ने किसी भी युवक को मदद के लिए भेजने से इंकार किया। 
 
डॉ. बंसल ने घटना के बारे में अपने कुछ साथियों और पुलिस को सूचित किया जिस पर सहायक उपाधीक्षक गंगाराम पूनिया, पुलिस उपाधीक्षक गुरदयाल सिंह, बस स्टैंड चौकी प्रभारी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और बैंक के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन घटना की फुटेज गायब मिली। 
 
इस मामले में शक की सुई बैंक अधिकारियों की ओर घूम रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई को कड़ी फटकार, मुश्किल में अनुराग ठाकुर