गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Tamilnadu and Puduchary
Written By
Last Updated :चेन्नई , बुधवार, 2 दिसंबर 2015 (00:33 IST)

चेन्नई में बारिश का कहर, बिजली ठप, एयरपोर्ट बंद...

चेन्नई में बारिश का कहर, बिजली ठप, एयरपोर्ट बंद... - Heavy rain in Tamilnadu and Puduchary
चेन्नई। राजधानी चेन्नई समेत तामिलनाडु के कई हिस्सों और पड़ोसी पुडुचेरी में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ और कई इलाके जलमग्न हो गए। आज भारी बारिश के कारण तमिलनाडु में 31 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया जबकि 11 का रास्ता बदला गया। चेन्नई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।


चेन्नई में कई स्थानों पर बिजली ठप हो गई। भारी बारिश के कारण शहर में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री जयललिता से बात कर बाढ़ से निपटने में हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।

सेना की गैरिसन इनफैंट्री बटालियन की दो टुकड़ियों को ताम्बरम और ओरापक्कम में बचाव कार्य में लगा दिया गया है। तमिलनाडु सरकार ने सेना से सहायता की मांग की थी। नौसेना को भी तैयार रहने को कहा गया है।

भारी बारिश के कारण चेन्नई के अधिकतर इलाके जलमग्न हैं जिसके चलते विमान, ट्रेन और बस सेवाओं पर असर पड़ा है तथा स्कूलों की अर्धवाषिर्क परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। राज्य में बाढ़ के कारण 188 लोगों की मौत हुई है। 
 




दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु में खासकर उत्तरी जिलों चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम में बुधवार को भी भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। पुडुचेरी में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र (आरएमसी) के अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण पश्चिम खाड़ी के ऊपर अब कम दबाव का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि इसके प्रभाव के चलते बुधवार को भी समूचे राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बारिश से बहुत अधिक प्रभावित चेन्नई, तिरवल्लुर और कांचीपुरम जिलों की शैक्षणिक संस्थाओं में आज छुट्टी घोषित कर दी गई।
 
 
चेन्नई में हो रही लगातार बारिश और जगह-जगह पर जलजमाव के कारण कार्यालय जाने वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनमें से अनेक ने राज्य सरकार की बसों, उपनगरीय ट्रेनों और मेट्रो रेल का रुख किया। अधिकतर मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे मोटर चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
 
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में 15.2 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। शैक्षणिक संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है।
 
इस बीच, चेन्नई की कलेक्टर ई सुंदरवाल्ली ने कहा है कि चेम्बरामबक्क्म जलाशय से अड्यार नदी में अधिक मात्रा में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की संभावना है।
 
इस दौरान जलाशय से 5,000 क्यूसेक की जगह 7,200 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है। उन्होंने अड्यार नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है।