शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Gujrat
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , बुधवार, 29 जुलाई 2015 (10:07 IST)

गुजरात में भारी बारिश से तबाही, 22 की मौत

गुजरात में भारी बारिश से तबाही, 22 की मौत - Heavy rain in Gujrat
अहमदाबाद। गुजरात के उत्तरी हिस्से और कच्छ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चल रही भारी बारिश से यहां तबाही सा मंजर दिखाई दे रहा है। राज्य में कई स्थानों पर बाढ़ से हालात दिखाई दे रहे हैं। वर्षा संबंधी विभिन्न हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई।
 
एनडीआरएफ और एसआरपी की टीमों को सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा तथा कच्छ जिलों में भेजा गया है। भारी बारिश से रेल के साथ साथ सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। राज्य के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। पिछले दो दिनों में मध्य गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हुई है।
 
अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद जिले में कल से सबसे अधिक छह लोगों की मौत हुई है जबकि बनासकांठा में चार मौतें होने की खबर है।
 
राजकोट, कच्छ और पाटन जिलों में तीन-तीन मौतें हुई हैं। साबरकांठा, सूरत और नवसारी जिलों में एक-एक मौत हुई है।
 
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने स्थिति की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ एक बैठक की और राज्य भर में राहत अभियान का जायजा लिया।
 
उधर, पुलिस ने कहा कि 5,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगा दिया गया है। नौसेना और तटरक्षक को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ओडिशा में बाढ़ का खतरा... अगले पन्ने पर...

पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण बैतरनी और सुबर्णरेखा नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ने की वजह से ओडिशा सरकार ने कम से कम छह तटवर्ती और उत्तरी जिलों में चेतावनी जारी कर दी है।
 
जल संसाधन विभाग के सचिव पी के जेना ने बताया, 'हमें बैतरनी और सुबर्णरेखा नदियों में बाढ़ आने की आशंका लग रही है इसलिए जिलों को सतर्क कर दिया गया है।'
 
हालांकि मयूरभंज जिले से प्राप्त एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बुधबलंग नदी का पानी बारीपदा नगर पालिका क्षेत्र में प्रवेश कर गया है जिससे करीब 500 लोग प्रभावित हुए है।