गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. hardik Patel
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (12:21 IST)

आरक्षण आंदोलन में फूट! हार्दिक पटेल पर लगा यह आरोप...

आरक्षण आंदोलन में फूट!  हार्दिक पटेल पर लगा यह आरोप... - hardik Patel
नई दिल्ली। गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण आंदोलन का चेहरा बने हार्दिक पटेल पर सरदार पटेल ग्रुप (एसपीजी) के संस्थापक लालजी पटेल ने आरोप लगाया है। लालजी पटेल ने एक अंग्रेजी अखबार को कहा कि उन्होंने हार्दिक पटेल को एसपीजी का सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करने दिया, लेकिन वे  इंटरनेट की ताकत से खुद ही नेता बन गए। हार्दिक पटेल जब 19 साल के थे, उस वक्त लालजी ने उन्हें सरदार पटेल ग्रुप में शामिल किया था। 
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में लालजी पटेल ने कहा कि मैंने हार्दिक को हमारे आंदोलन का सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने की जिम्मेदारी दी थी। उसने हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से खुद को इस तरह प्रोजेक्ट किया, मानो वही आंदोलन की अगुआई कर रहा है। 
 
लालजी ने कहा कि हार्दिक के पास आज भी एसपीजी के सभी सोशल अकाउंट्स के पासवर्ड है। एक बार जब मैंने उनसे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स का एक्सेस मांगा तो उन्होंने मुझे गलत पासवर्ड दे दिया। 
अगले पन्ने पर, नहीं निकाल सकते हैं हार्दिक पटेल को...
 
हालांकि लालजी हार्दिक पर सीधे आरोप लगाने से बचे। लालजी ने माना कि हार्दिक अब भी एसपीजी से जुड़े हुए हैं। लालजी ने कहा कि हार्दिक एसपीजी का आजीवन सदस्य है, इसलिए जब तक वह किसी समुदाय विरोधी गतिविधि में नहीं पकड़ा जाता, उसे बाहर नहीं कर सकते। उसने अभी तक ऐसा कुछ नहीं किया।  लालजी ने यह भी कहा कि पाटीदार अनामत आंदोलन समिति सिर्फ फेसबुक और व्हाट्‍सएप पर बना ग्रुप था। (एजेंसियां)